बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- कोठी। इंस्पेक्टर कोठी अमित कुमार सिंह भदोरिया ने बताया कि तीन अक्टूबर की सुबह क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी नितेश पुत्र रामफेर ने अपनी पत्नी के जेवरात चोरी होने की शिकायत पीआरवी 112 पुलिस को दी। सूचना मिलने मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान शिकायतकर्ता नितेश से गहन पूछताछ की गई। जिसमे उसने स्वयं जेवर चोरी करने साथ चोरी की झूठी सूचना देना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसके पास से सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि नितेश ने चोरी की झूठी सूचना देकर अफवाहों को बढ़ावा दिया था। पुलिस ऐसी अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...