पलामू, जुलाई 16 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से सोमवार की शाम में चोरी कर लिए गए सोने के मंगटीका एवं चांदी के पायल के साथ एक आरोपी दिनेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वह लातेहार जिले के बारेसांड गांव का रहने वाला है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि सोमवार की शाम में गस्ती पुलिस दल ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्टेशन रोड में एक महिला का उसने बैग से चोरी किया था। हालांकि कि किसी महिला ने आवेदन नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...