बस्ती, जून 25 -- सल्टौआ। सोनहा पुलिस ने नरखोरिया में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक सोनहा मोतीचन्द ने बताया कि घटना से संबंधिता आरोपी मनोज पांडेय निवासी नरखोरिया को टीम ने लक्ष्मनपुर बाजार के पास से हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से चोरी के जेवरातों में एक जोड़ी पायजेब, पायल दो जोड़ी, झुमकी एक जोड़ी, बिछिया दो जोड़ी और एक पीस लॉकेट बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बरामद जेवरात अपनी पत्नी के बताए। पुलिस का दावा है कि कड़ाई से पूछताछ करने पर कबूल किया किया कि गत 12 जून को दिन में राज सैनी निवासी नरखोरिया के घर का ताला तोड़ कर चोरी की थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ चौकी प्रभारी असनहरा, कांस्टेबल सुनील खरवार, अजय कुमार, राजेन्सी वर्मा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...