जौनपुर, जून 20 -- सिंगरामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थाने की पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। चारों के पास से चोरी की चार बाइक बरामद की गई। तलाशी लेने पर तमंचा और चाकू भी पाया गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया। सिंगरामऊ थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि बुधवार की रात स्वाट टीम (गामा) के उपनिरीक्षक प्रवीण यादव और उनकी टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया था। हम सभी क्षेत्र में ही थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि मल्लूपुर नहर की पटरी पकड़ कर चार चोर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जाने वाले है। पूरी टीम घेराबंदी करते हुए उनके आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद ही मोटरसाइकिल की रोशनी दिखाई दी। करीब आने पर पुलिस ने सभी को रोक लिया। पूछताछ में चार...