बलिया, सितम्बर 27 -- बांसडीहरोड। इलाके के सलेमपुर गांव निवासी सहाबुद्दीन अंसारी के चार बकरे गुरुवार की रात चोरी हो गये। उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कर रही पुलिस ने शनिवार को सुखपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मईन निवासी अंकित पासवान तथा हनुमानगंज निवासी अजीत भारती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के चारों बकरों को भी बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने मुकदमा में धारा की बढ़ोत्तरी कर आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अंकित के खिलाफ सुखपुरा और नरही में दो मुकदमें पहले से दर्ज है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई संदीप कुमार, सिपाही संदीप यादव, विभूति यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...