अंबेडकर नगर, नवम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जेएम टांडा की अदालत ने जैतपुर थाने में दर्ज तीन अलग-अगल आपराधिक मामलों में नौ लोगों को दंडित किया। वहीं एएसडी/एसीजेएम की अदालत ने अलीगंज थाने में दर्ज चोरी के अपराध में आरोपी पर पांच हजार रुपए जुर्माना लगाया। अदालत द्वारा दंडित किए जाने वाले अपराध में चार दशक पुराना एक मामला शामिल है। जेएम टांडा की अदालत ने चोरी में दोषी कटका थाना क्षेत्र के इन्दौरिया निवासी परशुराम पुत्र मधुवन, दुर्गा प्रसाद पुत्र दुखहरन, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र पुन्नवासी एवं बेनी पुत्र बरतू को न्यायालय उठने तक की सजा के साथ 4800 रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड न जमा करने पर प्रत्येक को 10 दिन का कारावास भुगतना होगा। सभी के विरुद्ध वर्ष-1986 में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी थाने में वर्ष-1987 में दर्ज अपराध में शाहपुर निवास...