गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- हरपुर बुदहट। पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी साकिर अली को गिरफ्तार कर उसके पास से सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पायल, बिछिया, अंगूठियां, नथुनी और चेन समेत कुल सात आभूषणों को कब्जे में लिया। मामला बुदहट निवासी एक महिला की तहरीर पर दर्ज हुआ था। इसमें अज्ञात चोर द्वारा घर की खिड़की तोड़कर की गई चोरी का आरोप था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ लिया और मुकदमे में धारा वृद्धि भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...