सहरसा, मार्च 12 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत के सोनवर्षा टोला वार्ड 13 में सोमवार के सुबह दो युवकों ने दरवाजे से खस्सी चुरा लिया। जिसको लेकर पशुपालक संजय यादव ने दरवाजे पर खस्सी नहीं देखा तो आसपास के लोगों से पूछताछ किया। पुछताछ में पता चला कि दो युवक खस्सी लेकर सबैला चौक से अरर्हा की ओर जा रहा है। अर्राहा शिव मंदिर के पास दोनों चोर खस्सी के साथ मिल गए। ग्रामीणों ने पकड़कर घर लाया। पूछताछ में दोनों ने चोरी कबूल किया। जिसमें एक आरोपी सदर थाना क्षेत्र के बस्ती वार्ड 27 निवासी मो असलम का पुत्र मो ओसमान बताया है। दूसरा नाबालिग है। ग्रामीणों ने दोनों चोर को सौरबाजार पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...