जौनपुर, सितम्बर 9 -- सुजानगंज। क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव तिवारी पुत्र हरगोविंद तिवारी ने करीब एक माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था कि खेत में लगा बिजली का महंगा तार करीब चार सौ मीटर चोरी हो गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को सोमवार की रात में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुंवर बहादुर पुत्र झल्लर गौतम निवासी अरुवा एवं साहिल पुत्र जीतलाल गौतम निवासी नगौली के रूप में हुई। थानाध्यक्ष फूलचंद्र पांडे ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...