संभल, सितम्बर 12 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव बारीपुर भमरौआ निवासी भूरा ई-रिक्शा गुरुवार शाम चोरों ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से चोरी कर लिया। पीड़ित की पत्नी हुमा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार को थाना पुलिस ने दो चोरों को पकड़ लिया और चोरी का ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया। कोतवाल गजेंद्र सिंह ने बताया कि असलम उर्फ छोटा और अजीम निवासी पंडित नगला थाना कटघर मुरादाबाद को टीले वाली जारत के पास से गिरफ्तार ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...