प्रयागराज, जून 22 -- कौंधियारा/करछना, हिन्दुस्तान टीम करछना थानाक्षेत्र के कैथी गांव में पांच हजार रुपये चोरी के आरोप और घर पर पुलिस की दबिश से आहत युवक ने शनिवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह कमरे के अंदर युवक का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कैथी गांव के लल्लू भारतीया ने चार दिन पहले अपने भतीजे सूरज भारतीया पर पांच हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था। लल्लू के पुत्र मिथुन की शिकायत पर करछना पुलिस तीन-चार दिन से लगातार सूरज के घर पर दबिश दे रही थी। सूरज के घर पर नहीं मिलने पर शनिवार को पुलिस उसके पिता भैरोलाल भारतीया को पूछताछ के लिए थाने ले गई। आरोप है कि पुलिस ने बीस हजार रुपये देने का दबाव बनाया। साथ ही रुपये नहीं देने पर सूरज को जेल भेजने की धमकी दी। बड़े भाई विजय कुमार ने सारी बात अपने सूरज को बताई। इससे आहत होकर...