लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर पुलिस ने दुकान व मकान से हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक सोने की चेन और नकदी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी पूजा पांडेय उर्फ प्रिया पांडेय निवासी जयप्रकाश नगर आलमबाग और अंशू कुमार पाल निवासी सलेमपुर पतौरा थाना के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया आरोपियों ने पहली वारदात 27 अक्टूबर को अंजाम दी। जिसमें एक बंद मकान से मोबाइल व नकदी चोरी हुई थी। दूसरा मामला 20 नवंबर का है, जिसमें एक दुकान से ज्वेलरी चोरी की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...