देवघर, अगस्त 4 -- देवघर। नगर थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में छापेमारी कर चोरी के आरोप में तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई श्रद्धालु की शिकायत और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है। तीनों संदिग्धों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, श्रावणी मेला के दौरान एक श्रद्धालु ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके सामान की चोरी कर ली गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। जांच में तीन युवकों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीनों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए युवकों से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि चोरी की वारदात में...