कौशाम्बी, जनवरी 6 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी मंगली प्रसाद के यहां 28 जुलाई 2023 व हटवा अब्बासपुर निवासी संत बख्श के घर एक अगस्त 2023 को चोरी हुई थी। सेंध काटकर भीतर घुसे चोर लाखों की नकदी और गहने उठा ले गए थे। मामले में गृहस्वामियों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया था। घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस चोरी के माल के साथ पहले ही जेल भेज चुकी है। फरार चल रहे सुरेंद्र रैदास पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी रायपुर की तलाश की जा रही थी। मंगलवार सुबह धाता मोड़ के समीप से उसे गिरफ्तार किया गया और लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...