बाराबंकी, मई 11 -- सतरिख। पुलिस ने चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। सतरिख कस्बे के कजियाना मोहल्ला निवासी आमिर की कस्बे में अर्धनिर्मित दुकान बनी है। आरोप है कि शनिवार को उसी दुकान से कस्बा निवासी शिवम रावत करीब ढाई कुंतल सरिया चोरी करके ले जा रहा था। दावा है की कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया है। आमिर की तहरीर पर रवि के विरुद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि रवि को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...