नोएडा, दिसम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने बंद मकान से गहने और नकदी चोरी के आरोपी की जमानत अर्जी स्वीकर कर ली। आरोपी के खिलाफ नोएडा सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज है। पीड़ित जगत सिंह ने छह नवंबर 2025 को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि 29 अक्तूबर की दोपहर उनकी पत्नी घर पर ताला लगाकर बाहर गई थी। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन चोरी कर लिए थे। छह नवंबर को चेकिंग के दौरान आरोपी को सह आरोपियों के साथ एक कार सहित पकड़ा गया। आरोपी ने बंद घरों की रेकी कर चोरी करने और चोरी के माल को एक सुनार के जरिए गलवाकर नकदी में बदलने की बात स्वीकार की थी। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनकर आरोपी को जमानत दी है। धोखाधड़ी के आरोपी को जमानत मिली ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने एक भूखं...