कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर। अपर जिला जज 11 सुभाष सिंह ने चोरी के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। दीपांशु गुप्ता ने पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बतौर आरोप उनके घर से चोर ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुराई है। उसी चोर ने मोहल्ले के आशुतोष श्रीवास्तव के यहां भी चोरी की थी। चोर की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने फजलगंज निवासी अरुण बाल्मीकि को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके पास से सोने-चांदी के जेवर और 21,773 रुपये बरामद हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...