कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। चोरी की घटनाओं में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ सैनी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लिखापढ़ी के बाद उनका चालान कर दिया गया है। सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गांव निवासी सिंकू पासी पुत्र फूलचंद्र व लच्छी राम प्रजापति पर आरोप है कि वह चोरी और नकबजनी के अभ्यथ अपराधी हैं। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 10 जुलाई 2023 को मलाक निंदूरा निवासी कैलाश चंद्र पटेल, दो अगस्त 2023 को मुंगहरी निवासी अजीज अहमद, 15 अगस्त 2023 को दिलावलपुर में राजेंद्र के यहां चोरी की थी। आरोपियों ने कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक सिंकू पासी गैंग का मुखिया है। जबकि, लच्छी राम सदस्य है। थानेदार ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई ...