मधुबनी, जून 4 -- अंधराठाढ़ी । पुलिस ने मंगलवार को ठाढ़ी गांव निवासी किशोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। वह इलेक्ट्रॉनिक दुकान से रुपये की चोरी करने का आरोपित था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाजार के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। इलेक्ट्रॉनिक दुकान प्रखण्ड मुख्यालय बाजार में अंधराठाढ़ी थाना के निकट है। दुकान के मालिक चंद्रकांत झा ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया कि सोमवार की देर शाम में बह अपनी दुकान को खुला छोड़ कर गोदाम से सामान लाने के लिए गया था।वापस आने पर उसे गल्ले से रुपये की चोरी हो जाने का संदेह हुआ। वह 20 हजार रुपये छोड़ कर गोदाम गया था। सीसीटीवी में एक लड़का को ग़ल्ला से रुपये चोरी करते देखा गया। फुटेज के आधार पर आरोपी को बाजार में खोज कर पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से तकरीबन छ: हजार रुपये बरामद हुआ है।आरोपि...