मुरादाबाद, जून 9 -- भोजपुर थाने में सोमवार को उप निरीक्षक विनोद कुमार गोस्वामी ने गांव रूस्तमपुर तीगरी निवासी कुवंर सिंह पुत्र नत्थू सिंह के घर चार मई की रात को हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी मुर्तजा पुत्र अवरार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके कब्जे से चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर चालान कर दिया। अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया। चोरी का खुलासा करते हुए उप निरीक्षक विनोद कुमार गोस्वामी ने बताया की आरोपी के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की निशानदेही पर चोरी के सभी आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी चार मई की रात डेढ़ बजे ग्रामीण कुंवर सिंह के घर में घुसकर सेफ अलमारी का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये और गहने चोरी कर ले गया था। आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...