गोरखपुर, अगस्त 11 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने के मामले में एक बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से चोरी के आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए। देवरिया जनपद के तरकुलवा के ग्राम भरोता पोस्ट सोहनरिया निवासी चंद्रकेश यादव तथा सहजनवा थाना क्षेत्र के प्रताप यादव ने 7 अगस्त की रात बेलीपार क्षेत्र के एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करने के बाद रात में सो गए। इस दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया। इसी क्रम में बेलीपार क्षेत्र के उच्चगांव निवासी ऋतिक के घर में घुसकर चोरी किए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही थी और आठ चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...