बस्ती, जून 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के नगर बाजार कस्बे की मोबाइल की दुकान में हुई भीषण चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। गत 15-16 मई की रात चोरों ने तीन लाख से अधिक कीमत की मोबाइल चोरी की थी। पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में शनिवार को एसपी अभिनंदन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रुधौली थानाक्षेत्र के मझौआ कला निवासी शिवा गौतम के कब्जे से चोरी के 76 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार नगर थानाक्षेत्र के लखनहट निवासी सूरज ने नगर थाने में केस दर्ज कराया था। तहरीर में बताया था कि गत 15 मई की रात मुख्य सड़क पर स्थित अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर गैलरी की ओर से खुला हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान से लगभग ढाई लाख रुपये के मोबाइल और अन्य कीमती एसेसरीज चोरी हो चुके थे। ...