बुलंदशहर, अगस्त 19 -- कोतवाल अनिल कुमार शाही ने बताया कि एक अभिसूचना के आधार पर नार्मल स्कूल के पास से एक शातिर चोर को चोरी किये गये लोहे की प्लेट के 33 टुकड़े सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उन्होंने गिरफ्तार आरोपी का नाम मोमीन निवासी तिलबेगमपुर बताया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अपने साथियो के साथ मिलकर दिनांक एक जुलाई को जौखाबाद स्थित एक फैक्ट्री से चोरी करने की घटना कारित की गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...