गौरीगंज, जुलाई 8 -- अमेठी। संवाददाता ई-रिक्शा, बाइक, चार पहिया वाहनों व इन्वर्टर की बैटरी चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए एसओजी टीम व गौरीगंज पुलिस ने एक पिकअप व एक डीसीएम पर लदी 208 बैटरियां बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मौके से चोरी में शामिल तीन अन्तर्जनपदीय बैटरी चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की भोर एसओजी प्रभारी अनूप सिंह को मुखबिरों से सूचना मिली कि गौरीगंज कोतवाल क्षेत्र के पंडरी-सम्भावा रोड पर सुनसान जगह पर बैटरी चोर गिरोह के लोग एक पिकअप व डीसीएम गाड़ी में बैटरियां लाद रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय से सूचना साझा करते हुए एसओजी व गौरीगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों में बैटरियां लाद रहे तीन...