काशीपुर, जून 18 -- काशीपुर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने खेतों से मोटरें चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 13 चोरी की मोटरें बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार, विगत 12 जून को मलकीत सिंह निवासी जुड़का नंबर एक, कुंडेश्वरी ने अपने खेत से मोटर चोरी होने की तहरीर कोतवाली में दी थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते कर संदिग्धों की पहचान की। पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गोविंदपुर, कुंडेश्वरी निवासी गुरजीत सिंह उर्फ गित्तू, भजन सिंह ने जुर्म कबूल कर लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न कंपनियों की चोरी की गई 13 पानी की मोटरें बरामद कीं। दो मोटरें दर्ज मुकदमे से संबंधित हैं। जबकि अन्य 11 मोटरों की तस्दीक की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिन में सुनसान खेतों की र...