गाजीपुर, अप्रैल 9 -- नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को रामपुर बन्तरा अंडर पास से चोरी के समान और बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की 13 बैटरी के साथ ही कई सामान बरामद किया। दोनों का चालान कर जेल भेज दिया गया। उप निरीक्षक रमेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त दीपराज चौहान निवासी सरवर नगर थाना नन्दगंज तथा रामश्रय बिन्द निवासी बहादुरपुर थाना मुहम्मदाबाद को रामपुर बन्तरा अण्डर पास से जा रहे हैं। इन्होंने कोरियाडिह सरकारी पानी टंकी पर लगे सोलर ऊर्जा की 13 सोलर बैटरी व एक बिना नम्बर की चोरी की बाइक ली है। इसके बाद घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी का मुकदमा शशिकान्त यादव निवासी ग्राम बरहपुर (मडई) थाना नन्दगंज ने दर्ज कराया था। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने ...