बलरामपुर, जून 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। थाना तुलसीपुर पुलिस ने मोटर साईिकल चोरी की घटना में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि स्थानीय थाना में बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी। गुरुवार को थाना तुलसीपुर निवासी मोनू पटवा पुत्र जगदम्बा पटवा व सद्दाम पुत्र पीर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...