प्रयागराज, जून 25 -- फाफामऊ। करीब पांच दिन पूर्व गोहरी रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन अंडर पास में लग रहे स्टील की 23 प्लेट को चुरा लिया गया था। जिस पर ठेकेदार ने अज्ञात के खिलाफ फाफामऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने बुधवार को बेला कछार से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास चोरी की हुई 11 स्टील की प्लेट बरामद कर लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गए आरोपियों में मेंहदौरी का इमरान अहमद और थरवई का विकास कुमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...