रुडकी, नवम्बर 12 -- सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस ने चोरी की स्कूटी समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की गई ई रिक्शा भी बरामद की गई है। सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि विशाल पुरी निवासी न्यू आदर्श नगर रुड़की ने सोमवार को एक मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को बताया कि एक अज्ञात ई रिक्शा चालक द्वारा उसकी साली की इलेक्ट्री स्कूटी को चोरी की है। उपनिरीक्षक ध्वजवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने आरोपी युवक आशु पुत्र अरविन्द निवासी महाराजपुर खुर्द थाना कोतवाली लक्सर को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...