आगरा, जून 22 -- पालीवाल पार्क से स्कूटी चोरी करने वाले शातिर चोर अरुण सेन को पुलिस ने आरटीओ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक महिला की स्कूटी गेट नंबर दो से चोरी हो गई थी। 18 जून को शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की गई। जांच के दौरान शनिवार को ट्रांस यमुना, जसवंत नगर निवासी अरुण सेन को पकड़ा गया। आरोपित को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...