गाज़ियाबाद, फरवरी 17 -- गाजियाबाद। नंदग्राम पुलिस ने सूचना के आधार पर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि बरामद स्कूटी की चोरी के संबंध में पीड़ित द्वारा थाने पर केस दर्ज कराया गया था। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि नंदग्राम के बी-ब्लॉक में रहने वाले रिखी राम ने 16 फरवरी को थाने पर अपनी स्कूटी चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही थी। सोमवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो चोरों चंदू और अभिषेक ठाकुर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नंदग्राम के ही रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदी हैं। अपनी इस लत को पूरा करने के लिए वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...