हाजीपुर, फरवरी 22 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता औद्योगिक थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह हिलालपुर स्थित 51 नंबर ढाला के पास से 45 लीटर देसी शराब के साथ चोरी की एक स्कूटी बरामद किया है। इस संबंध में औद्योगिक प्रभारी थानाध्यक्ष यशवंत कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि एक शराब तस्कर देसी शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही हिलालपुर स्थित 51 नंबर ढाला के पास पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक स्कूटी सवार व्यक्ति चकमकरन से काफी तेजी से आ रहा है। पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार युवक अपनी गाड़ी को काफी पीछे सड़क किनारे लगाकर जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस ने जब स्कूटी की तलाशी ली तो स्कूटी से 45 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने स्कूटी का नंबर जांच किया तो पता चला की...