मोतिहारी, जून 1 -- डुमरियाघाट। निज संवाददाता पुलिस ने राजमार्ग 27 पर गोपालगंज से पिपराकोठी जाने वाली मार्ग में सेम्भुआपुर चौक के समीप से एक चोरी का स्कार्पियो पकड़ा है। वहीं मौके से चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक धर्मनाथ कुमार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत खैरा गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सेम्भुआपुर चौक के समीप वाहन जांच के दौरान स्कार्पियो को पकड़ा गया है। गोपालगंज के ओर से आ रही स्कार्पियो को रोका गया तो चालक भागने लगा। उसे पकड़ने के बाद गाड़ी का कागजात मांगा गया तो चालक संदेहास्पद जबाब दिया। उपरांत स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया है। वहीं चालक से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...