चंदौली, जनवरी 30 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर पुलिस ने बुधवार को चोरी के लोहे के गेट के साथ दो चोरों को आलमपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अगली कार्रवाई में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढ़कला निवासी गौतम कुमार ने बीते 25 जनवरी को अलीनगर थाने में तहरीर दिया था, कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान घर पर जगह न होने के कारण उसने अपना लोहे का गेट अमोघपुर स्थित अपने एक मित्र के यहां रखा था। जिसे चोर चोरी कर ले गए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, एसआई विनोद कुमार और आरक्षी अमर सिंह आलमपुर नहर पुलिया के पास पहुंचे। जहां दो संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की। जिसके आधार पर दोनों ने गेट चोर...