भागलपुर, जनवरी 12 -- खरीक पुलिस ने पिछले दिनों थाना क्षेत्र के एक घर से भारी मात्रा में चोरी हुई कांसे एवं पीतल के बर्तन के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी कार्यालय से मिली प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि गिरफ्तार होने वालों में खरीक थाना क्षेत्र के पश्चिमी घरारी निवासी अंकेश कुमार, साजन कुमार एवं सौरभ कुमार शामिल हैं। शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि तीनों चोरी की सामान को बेचने की योजना बना रहा है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार दलबल के साथ अंकेश के घर पहुंचे। जहां उसके घर की घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से कांसे एवं पीतल की पांच कड़ाही, 22 लोटा, 16 कटोरी समेत अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार अंकेश का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ खरीक थाना में पूर्व से तीन केस दर्ज...