कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया पुलिस ने गुरुवार रात महतोअहरा-गझंडी रोड पर ट्रैक्टर वाहन से बैटरी चोरी का उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि घटना में शामिल अपराधी आरागारो के आसपास देखे गए हैं। सूचना के बाद तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने 24 घंटे के अंदर छापामारी कर मामले का उद्भेदन किया और चोरी में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी की गई तीन बैटरी और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में चंदन कुमार (पिता नारायण महतो), विकास कुमार (पिता स्वर्गीय राजेंद्र वर्मा), सचिन कुमार (पिता छोटेलाल प्रसाद वर्मा) और कृष्ण कुमार (पिता विनोद वर्मा), सभी गुमो के रहने व...