फरीदाबाद, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अपराध शाखा सोहना की टीम ने गुरुग्राम में वाहन चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई सात मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। आरोपी की पहचान नूंह जिले के घासेड़ा निवासी मुस्तफा उर्फ बालम के रूप में हुई है, जिसे सोमवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 25 अक्टूबर को पुलिस थाना सदर गुरुग्राम में दर्ज हुई एक बाइक चोरी की शिकायत के बाद शुरू की गई थी। शिकायतकर्ता की बाइक 24 अक्तूबर 2025 को सेक्टर-48 से चोरी हो गई थी। उप-निरीक्षक विनय इंचार्ज अपराध शाखा सोहना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मुस्तफा उर्फ बालम को 30 नवंबर को रायपुर नाका, सोहना से काब...