बिजनौर, जनवरी 2 -- पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने का दावा किया। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर सात चोरी हुई बाइकें भी बरामद की है। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि गुरूवार की रात को कोतवाली रोड़ स्थित नहटौर डिग्री कॉलेज के पास सड़क किनारे वाहन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक संयम यादव ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार विशान्त उर्फ छोटू निवासी ग्राम राजोपुर कोतवाली देहात, मयंक उर्फ भोलू निवासी ग्राम गोगली थाना हीमपुर दीपा, अभित उर्फ रून्दू निवासी ग्राम गोगली थाना हीमपुर दीपा बिजनौर को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि नहटौर ब्लॉक से एक बाइक चोरी की थी। आम के बाग से चोरी 5 बाइकों को बरामद कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अभय कुमार पांडे ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान तीन जनपदीय स्तरीय वाह...