कुशीनगर, नवम्बर 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। सेवरही थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनरहा मोड़ से रविवार की रात पिकअप पर चोरी करके वन विभाग की पांच बोटा लकड़ी लेकर जा रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों पर केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सेवरही थाने की पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि दो अभियुक्त मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के किनारे से वन विभाग की लकड़ी को काटकर पांच बोटा पिकअप पर लाद कर ले जा रहे थे। पुलिस ने अमिताब कुमार पुत्र शारदा निषाद निवासी सरगटिया करनपट्टी थाना सेरवही व अरविन्द यादव पुत्र जय प्रकाश यादव निवासी सरगटिया करनपट्टी थाना सेवरही को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिकअप पर लदी 05 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी ...