पीलीभीत, सितम्बर 29 -- थाना कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि उन्हें सूचना मिली कि सिविल लाइन चौकी के समीप दो व्यक्ति एक साइकिल को चोरी करके आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम धीरज शर्मा पुत्र बाबूराम निवासी कस्बा न्यूरिया थाना न्यूरिया और अतीकउर रहमान पुत्र महफूज रहमान निवासी कस्बा न्यूरिया बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने साइकिल को चोरी किया था और बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...