मुंगेर, दिसम्बर 4 -- तारापुर,निज संवाददाता। कोचिंग के लिए तारापुर आए एक छात्र की चोरी हुई साइकिल को तारापुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शंभुगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी छात्र धीरज कुमार साइकिल तारापुर थाना के पास खड़ी कर कोचिंग में पढ़ने गया था। वापस लौटने पर साइकिल गायब पाया। घर लौटने के क्रम में मोहनगंज-छत्रहार मोड़ के पास एक कबाड़ी दुकान के समीप एक युवक को अपनी साइकिल के साथ देख पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और साइकिल बरामद कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक शंभुगंज के टीना गांव निवासी सनोज कुमार मंडल है। पुलिस सूत्र ने बताया कि छात्र के लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ...