खगडि़या, जुलाई 20 -- बेलदौर । एक संवाददाता सीमावर्ती मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना के नरथुआ भागीपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन भागीपुर निवासी पप्पू पासवान की 38 वर्षीया पत्नी संजू देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बैग में रखे समान की चोरी करने एवं शिकायत करने पर मारपीट कर जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत की है। घटना शनिवार के अपराह्न साढ़े चार बजे के करीब पीरनगरा चौक के निकट की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक नामजद पीरनगरा गांव निवासी सुधीर पासवान के 26 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार एवं उनके दादा के साथ दो तीन अज्ञात लोगों ने महेशखूंट से ऑटो पर बिठाकर माली चौक पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन पीरनगरा गांव में उसे उतार कर दूसरे ऑटो में बैठकर माली चौक जाने के लिए कहा। इस क्रम में नामजदों ने उसके बैग में रखे मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी कर ली। जा...