रुडकी, अगस्त 11 -- रविवार देर शाम अकौढा कलां गांव में शिवकुमार के घेर से गांव के ही अंकित कुमार ने लोहे का कुछ समान चोरी कर लिया था। जानकारी मिलने पर उन्होंने अंकित के घर शिकायत की। आरोप है कि इससे नाराज होकर अंकित ने शिवकुमार के घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। हमले में उसके सिर पर चोट लगी है। पीड़ित ने पुलिस तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...