हापुड़, दिसम्बर 7 -- कोतवाली पिलखुवा पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो बेड शीट, एक चादर 2200 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ने मोहल्ला रजनी विहार में हुई चोरी, पिलर नंबर 110 पर स्थित हैंडलूम दुकान में हुई चोरी और मारवाड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के जन सुविधा केंद्र में हुई चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से दो बेड शीट, एक चादर और कुल 2200 रुपये नकदी बरामद हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला शफी की मस्जिद अल्ताफ की दुकान के सामने का निवासी शाकिब हैं। इसके आरोपी के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज हैं। ........

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...