बांदा, सितम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी थाने के बेंदाघाट स्थित काली देवी मंदिर में सोमवार को दर्शन करने आई महिला के गले से सोने का लाकेट चोरी हो गया था। महिला ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो चोरी करने वाली महिला दिख गई। मंगलवार को बेंदा खदान वाले रास्ते से उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से सोने का लॉकेट भी बरामद किया है। महिला ने बताया कि वह कानपुर के बारी गांव (थाना साढ़) निवासी रामदेवी पत्नी राम प्रसाद बताया। उसने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं से चोरी व टप्पेबाजी करती है। उसके साथ शामिल महिलाओं के बारे में जानकारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...