श्रावस्ती, दिसम्बर 29 -- श्रावस्ती। सिरसिया पुलिस ने रविवार रात जंगल से चोरी कर लकड़ी काटने वाले आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने छह बोटा साखू, तीन बोटा सागौन व दो बोटा शीशम की लकड़ी बरामद किया है। थानाध्यक्ष सिरसिया शैलकांत उपाध्याय रविवार रात गस्त पर निकले थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल से लकड़ी चोरी कर लेने वाले है। इस पर थानाध्यक्ष ने स्थानीय पुलिस टीम व वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ ग्राम रामपुर बंधा में मुखबिर के बताया गए स्थान पर पहुंच कर एक व्यक्ति को दबोच लिया। उसकी पहचान रामपुर बंधा निवासी शैलेश कुमार यादव पुत्र रामेश्वर यादव के रूप में हुई। उसके पास से टीम ने जंगल से चोरी की गई छह बोटा शाखू, तीन बोटा सागौन, दो बोटा शीशम की लकड़ी बरामद हुई। जिसके विरुद्ध पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम में...