सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा, सदर थाना क्षेत्र के गंगजला स्थित नियामत टोला वार्ड 10/15 में चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित मजहर आलम ने बताया कि चोर छत के रास्ते ग्रील तोड़कर घर में घुसकर टेबल पर रखा लैपटॉप चोरी कर लिया।चोर भागने दौरान बैग में रखा दस्तावेज़ घर से कुछ दूरी पर फेंक कर चला गया। जबकि लैपटॉप और कपड़ा लेकर फरार हो गया। पड़ोसी के घर में भी चोरी की गई। मामले में आवेदन पर सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...