बहराइच, जून 5 -- रिसिया । थाना रिसिया की पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए दो शातिर चोरों को मकोलियां से रमना जाने वाले मार्ग पर बुधवार के रात्रि एक बजे गिरफ्तार किया गया है। उनके पास सेएक अदद सबल,पेचकश, राड और चाकू बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ अभियान चल रहा है। पकड़े गए अर्जुन सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी लखईया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती तथा महताब उर्फ आवेश पुत्र निजाम निवासी सालारगंज ,ईदगाह चौराहा,थाना दरगाह शरीफ शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...