जौनपुर, जनवरी 23 -- सिकरारा। क्षेत्र के लाजीपार गांव के पास शारदा सहायक नहर पर चोरी की योजना बनाते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से 28 सौ रुपये नकद बरामद करने का दावा किया है। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कि लाजीपार गांव के मोड़ के पास शारदा सहायक नहर पर कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 28 सौ रुपये नकद मिले। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजू सरोज निवासी कुठली, बृजेश निवासी गनापुर तथा ज्वाला निवासी लोरिका बताया। कड़ाई से पूछताछ में तीनों ने एक सप्ताह पूर्व गनापुर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान में चोरी...