पूर्णिया, मई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरसी पुलिस ने गश्ती के दौरान पारसमणि मोड़ पर पुलिस वाहन को देखकर भाग रहे एक युवक को पकड़ा। युवक 20 वर्षीय सरताज आलम पारसमणि के वार्ड नं. 07 का निवासी है। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया। मोबाइल के बारे में पूछताछ करने पर उसने चोरी की मोबाइल होने की बात बतायी। बरामद मोबाइल को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। इस दौरान सअनि शिवदास सिंह यादव, चंदन कुमार ठाकुर, दिनेश पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...